IITian Baba
IITian Baba IITian Baba Abhay Singh’s Drastic Tran...
About the Neem Karoli Baba
Neem Karoli Baba उत्तराखंड के कैंची धाम की ख्याति देश से लेकर विदेश तक में है। कैंची धाम के संस्थापक बाबा नीम करौली हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे। उन्हें हनुमान का अवतार भी कहा जाता था। इन्ही बाबा नीम करौली के भक्त क्रिकेटर विराट कोहली भी हैं।
नैनीताल, जागरण डिजिटल डेस्क। कंबल वाले बाबा… कैंची धाम वाले बाबा.. अलग अलग नामों से नीम करौली बाबा देश भर में विख्यात हैं। उत्तराखंड में स्थित कैंची धाम में दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु हर रोज पहुंचते हैं। नीम करौली बाबा के भक्त तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के यहां पहुंचते ही इस धाम को देखने और बाबा के दर्शन करने वालों की होड़ सी लग गई।
न सिर्फ विराट कोहली बल्कि कंबल वाले बाबा को मानने वाले विदेशी भी हैं। एक समय ऐसा भी था जब कैंची धाम में आकर रुकने से मार्क जुकरबर्ग को राह मिल गई थी। तो आईए जानते हैं बाबा नीम करौली के बारे में।
यूपी में जन्मे बाबा थे हनुमान के भक्त
नीम करौली बाबा का नाम सुनते ही उनके भक्त एक अलग दुनिया में पहुंच जाते हैं। उनका जन्म 1900 में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था। बाबा एक हिंदू गुरु थे और वह भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे। उनके अनुयायी उन्हें महाराज-जी के रूप में बुलाते थे। लक्ष्मण नारायण शर्मा का विवाह उनके परिवार वालों ने मात्र 11 साल की उम्र में करा दिया था।
बाबा को 17 साल की आयु में ही ज्ञान-विद्या की प्राप्ति हो गई थी। वह यूपी से देवभूमि उत्तराखंड आ गए। उन्होंने यहां एक आश्रम की स्थापना की, जिसका नाम है कैंची धाम। कैंची, नैनीताल, भुवाली से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाबा नीम करौली ने इस आश्रम की स्थापना 1964 में की थी। बाबा नीम करौली 1961 में पहली बार यहां आए और उन्होंने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिल कर यहां आश्रम बनाने का विचार किया।
Follow us on social media to find out the latest updates on our progress.
Copyright© 2024, All Rights Reserved