Bageshwar Dham Sarkar Australia Brisbane Addr
Bageshwar Dham Sarkar Australia Brisbane Address Bag...
Neem Karoli baba teachings: नीम करोली बाबा का नाम तो सभी ने सुना है वे 20वीं सदी के महान संतों में से एक थे. भक्त उन्हें हनुमान जी के अवतार मानते हैं. नीम करोली बाबा देश में ही नहीं विदेश में भी काफी प्रसिद्ध हैं. बड़ी-बड़ी हस्तियां उनके दर्शन हो आते रहते थे. उन्होंने अपने जीवन में कई लोगों का मार्गदर्शन किया है और कई ऐसे अनमोल विचार दिए है जिनको जीवन में अपनाने से व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है. उनके विचारों के अपनाकर सफलता प्राप्त की जा सकती है.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि अपने अतीत के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. चाहे किसी व्यक्ति के साथ अच्छा हुआ है या बुरा उसे अपने बीते हुए कल को पीछे छोड़कर आगे के बारे में सोचना चाहिए.
अर्थिक समस्या के बारे में किसी को न कहें
नीम करोली बाबा ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है तो उसे इसके बारे में किसी से भी नहीं कहना चाहिए. बस प्रयास करते जाएं सफलता जरूर मिलेगी.
नीम करोली बाबा ने कहा है कि लोगों को अपनी आय के बारे में किसी से भी नहीं कहना चाहिए. इससे लोगों की हाय लगती है और नकारात्मकता बढ़ती है.
Bageshwar Dham Sarkar Australia Brisbane Address Bag...
How to Reach Neem karoli Baba Kainchi Dham From Tehri G...
Follow us on social media to find out the latest updates on our progress.
Copyright© 2024, All Rights Reserved